Corona Syndrome: know how many famous Bollywood celebrities were imprisoned at home due to fear of infection

Coronavirus in india, covid 19




In the last 5 days, the spread of corona virus infection has accelerated throughout the world. There is an increase in the number of cases of corona virus being infected at a rate of 10-12% per day. In the cases of corona virus infection, this increase was seen exactly one month ago on February 14, after which it was progressively reduced.

But on March 14, it accelerated again and now the cases of infected are being reported daily at the rate of 10-12 per cent continuously. This is the reason why many well-known Bollywood personalities have separated themselves from the outside world and are imprisoned at home. These include Amitabh Bachchan and Tragedy King Dilip Kumar, popularly known as Angry Young Man.

It is worth mentioning that at present, coronavirus infection has been confirmed in 2,19,345 people all over the world and the cases of infection in India are steadily increasing. On Wednesday alone, 29 new cases have been reported in India. The number of people dying of coronavirus infection is also increasing all over the world, which is most worrying.

Because the death rate of coronavirus-infected people is believed to be extremely low, but the deaths of 475 people a day in Italy on March 18 have caused a worldwide panic. So far, a total of 8.969 people have died across the world.

This is the reason why Bollywood celebrities have left the shooting and party and imprisoned themselves in their homes. These include from megastar Amitabh Bachchan to Alia Bhatt. Bollywood stars have put themselves in self-control to protect themselves from corona, so that they can avoid contact with others and others can avoid them if they have any problems.

How long can India remain safe from coronavirus ? Corona virus letest coronavirus India what is coronavirus news coronavirus live apdate covid 19

How long can India remain safe from coronavirus ? Corona virus letest coronavirus India what is coronavirus news coronavirus live apdate covid 19


               ईरानी राष्ट्रपति हसन रुहानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वैश्विक नेताओं को पत्र लिखा है. इस पत्र में लिखा गया है कि कैसे COVID 19 से लड़ने के प्रयास अमेरिकी प्रतिबंधों से प्रभावित हो रहे हैं. राष्ट्रपति हसन रुहानी ने पत्र में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए सभी देशों को एक साथ आना होगा. उन्होंने इस महामारी से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया.  

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने भी इस मसले पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे नाजुक वक्त में प्रतिबंध लगाना बेहद अनैतिक है. 

बात करें भारत की तो भारत में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस समय महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के सबसे ज्यादा 31 मरीज हैं. इस तरह से देश में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 101 पहुंच गई है. इनमें से तीन की मौत हो चुकी है और 10 मरीज ठीक हो चुके हैं.

कोरोना आपदा घोषित
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को आपदा घोषित कर दिया है. ऐसे में गृह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि इस संक्रमण से मरने वालों के परिवार को 4 लाख रुपये की मदद राशि दी जाएगी. इससे निपटने के लिए राज्य सरकारें आपदा राहत कोष का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. सरकार ने बॉर्डर सील करने के साथ ही कहा है कि अगर कोई संयुक्त राष्ट्र का व्यक्ति या फिर वैध कूटनीतिक वीजा के साथ आना चाहता है तो उसे अटारी-वाघा बॉर्डर से अनुमति दी जा सकती है. हालांकि उसे भी स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. सरकार ने पहले ही बता दिया है कि भारत-बांग्लादेश क्रॉस बॉर्डर ट्रेनें और बसें 15 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी. इनकी तारीख और भी बढ़ाई जा सकती है.

IPL 2020: कोरोना के कारण अब 15 अप्रैल को होगी टूर्नामेंट की शुरुआत:-

कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के आयोजन पर संकट मंडरा रहा है।
अब बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने टूर्नामेंट के आयोजन की तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
29 मार्च से शुरु होने वाले IPL को अब अगले महीने 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह ने लिया है।

  • सतर्कता बरतने के लिए IPL को बढ़ाया गया आगे- BCCI प्रेस रिलीज

  • BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस को देखते हुए सतर्कता बरतने के लिए IPL के आयोजन को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
    रिलीज में आगे कहा गया कि BCCI अपने निवेशकों, आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सजग है और सभी के बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
    BCCI आगे इस मामले को लेकर सरकार के साथ करीब से काम करेगी।
    • साफ हो सकता है विदेशी खिलाड़ियों के भारत आने का रास्ता

    • वर्तमान परिस्थिति में भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक लगभग सभी प्रकार के वीजा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, इसका असर IPL के लिए आने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर भी पड़ने वाला था।
      कोई भी फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों के बिना IPL खेलने को किसी भी हाल में राजी नहीं होगी।
      15 अप्रैल से IPL शुरु होने पर विदेशी खिलाड़ियों का वीजा हासिल करना और भारत आने का रास्ता साफ हो सकता है।
      • कोरोना के कारण निलंबित हो चुके हैं कई स्पोर्ट्स इवेंट

      • कोरोना वायरस के चलते सबसे पहले इटली ने अपनी टॉप टियर फुटबॉल लीग सेरी-ए समेत अन्य सभी खेलों के आयोजन पर रोक लगाई।
        हाल ही में स्पैनिश टॉप टियर ला-लीगा को भी दो मैचवीक के लिए निलंबित कर दिया गया।
        चैंपियन्स लीग में मैनचेस्टर सिटी बनाम रियल मैड्रिड और प्रीमियर लीग में सिटी बनाम आर्सनल मुकाबला रद्द हो चुका है।
        भारत में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित करना पड़ा।

इस होली पर कोरोना हो सकता हैं आपके लिए खतरनाक, बचने के लिए अवश्य करें ये काम:-

नई दिल्ली:-
                  रंगों का त्योहार होली तो सबको खूब पसंद हैं, लेकिन  इस साल कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है। चीन  के वुहान शहर से फैले इस वायरस ने करीब 85 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस खतरनाक वायरस से अब तक करीब 3,119 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब एक लाख लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं। वहीं, धीरे-धीरे इस वायरस का असर भारत में शुरू हो गया है। 

होली एक ऐसा त्‍योहार है जिसमें लोग एक दूसरे से मिलते-जुलते हैं और रंगों और पानी से खेलते हैं। वहीं कोरोना वायरस के बढते मामले भी चिंता का व‍िषय बन गए हैं। सवाल उठना भी लाजमी है, क्योंकि अब से कुछ दिन बाद देश में होली है और जिस तरह से इस वायरस का असर फैल रहा है लोग खौफ में हैं। आपके मन में भी सवाल उठ रहे होंगे कि कहीं होली पर भी कोरोना वायरस का ग्रहण तो नहीं लगेगा? कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या होली खेलनी चाहिए की नहीं? इन सब सवालों को जवाब अब आपको यहां मिलेगा?
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लकेर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक ने कोरोना वायरस को लेकर होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया है। लिहाज, लोगों के मन में डर है कि होली खेलें की नहीं खेलें? ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि होली पर कोरोना वायरस का असर नहीं होगा? लेकिन, इसके लिए कुछ सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि होली जरूर खेंलें, लेकिन उनके साथ जो आपके परिचित हों। अनजान लोगों के साथ होली खेलने से जरूर बचें। वहीं, बीमार लोगों के साथ भी होली खेलने से मनाही की गई है। क्योंकि, इससे संक्रमण फैलने का डर बना रहेगा। तो यह जरूर ध्यान रखें कि इस बार होली केवल उन्हीं के साथ खेलें जिन्हें आप जानते हों और वह इस वायरस से संक्रमित न हों।

वहीं, सावधानी के तौर पर पानी और रंगों के साथ होली खेलने से बचना चाहिए, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण एवं सामान्य सर्दी-जुकाम के संक्रमण में प्रारंभिक तौर पर कोई अंतर नहीं किया जा सकता। लिहाजा एहतियात बरतना आवश्यक है। 

International Women's Day 2020: इस साल बॉलीवुड में इन महिला केंद्रित फिल्मों का होगा बोलबाला:-

नई दिल्ली:-
               निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) बॉक्स ऑफिस पर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, बहरहाल फिल्म अपने दूसरे शनिवार तक लगभग 22 करोड़ रुपये ही कमा पाई, लेकिन समीक्षकों द्वारा भी इसे पसंद किया गया और दर्शकों ने भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रियाएं दीं. इस साल महिलाओं के संघर्ष व उनकी जिंदगी पर आधारित और भी दो फिल्में आईं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अभिनीत 'छपाक' (Chhapaak) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'पंगा' (Panga) बॉक्स ऑफिस पर सफलता से काफी दूर ही रहीं।

शकुंतला देवी (Shakuntala Devi): विद्या बालन (Vidya Balan) अभिनीत इस फिल्म की कहानी दिवंगत महान गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है.
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena: The Kargil Girl): फिल्म भारतीय वायु सेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है. साल 1999 में कारगिल के युद्ध में गुंजन ने निडर होकर युद्ध क्षेत्र में कई बार उड़ान भरी. फिल्म में जाह्न्वी कपूर (Janhvi Kapoor) शीर्षक किरदार में हैं.
द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on the Train) : यह एक साइकोलॉजिकल सस्पेंस फिल्म हैं, जिसमें परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) मुख्य भूमिका को निभाती नजर आएंगी.
इंदू की जवानी (Indu Ki Jawani) : फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुख्य किरदार में होंगी.
थलाइवी (Thalaivi) : यह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता (J. Jayalalithaa) की जिंदगी पर बनी एक फिल्म है, जिसके कंगना रनौत शीर्षक भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा भी कंगना 'धाकड़' (Dhaakad) में दिखेंगी. उनके मुताबिक, "यह एक महिला-प्रधान एक्शन फिल्म है."


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा- फाइनल का लुत्फ उठाएं और अपना सर्वश्रेष्ठ दें

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम को अशांत बताया है और कहा है कि आठ दिन के ब्रेक के बाद टीम को रविवार को होने वाले टी-20 विश्व कप के फाइनल में लय हासिल करने में थोड़ी परेशानी आ सकती है. भारत ने तकरीबन एक सप्ताह से मैदान पर कदम नहीं रखा है. उसे पिछले शनिवार श्रीलंका के खिलाफ आसान जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था. हरमनप्रीत ने कहा, "हम ज्यादा बाहर नहीं निकले और न ही हमने इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच खेला." उन्होंने कहा, "हम सभी टच में थे और इंडोर ट्रेनिंग कर रहे थे, लेकिन इससे आपको पूर्ण रूप से आत्मविश्वास नहीं मिलता है, क्योंकि विकेट पूरी तरह से अलग होती है. हर कोई अच्छे टच में है और सोच रही हैं कि वह टीम के लिए क्या कर सकती हैं."
उन्होंने कहा, "हमें आराम भी मिला क्योंकि जब आप लंबे समय के लिए खेलती हो तो आराम भी चाहिए होता है." भारत ने अभी तक चारों मैचों में पहले बल्लेबाजी की है, इसलिए लक्ष्य का पीछा करने उनके लिए मुश्किल हो सकता है. हालांकि विश्व कप से पहले खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में भारत ने 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की थी. फाइनल में अब दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर एक-दूसरे के सामने होंगी. इससे पहले भारत ने 2017 में लॉर्ड्स में वनडे विश्व कप का फाइनल मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

हरमनप्रीत ने कहा, "यह शानदार अहसास है. पहली बार हम स्टेडियम में 90,000 लोग देखने जा रहे हैं. हम इसे लेकर सकारात्मक हैं. यह सोचना कि वहां रहकर हमें क्या परेशानी आ सकती है, इसके बजाए हम खेल का लुत्फ उठाने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बारे में सोच रहे हैं." उन्होंने कहा, "एक चीज हमें दिमाग में रखनी होगी. रविवार का दिन नया है और हमें नई शुरुआत करनी है. हमें पहली गेंद से शुरू करना होगा." दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने कहा, "हमने लीग मैचों में अच्छा किया और हम दोनों टीमें जीतने का दम रखती हैं."

भारत में भी कोरोना वायरस का खौफ:-

भारत में भी कोरोना का खौफ-स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग:-


दिल्ली:-
             देश में कोरोना वायरस के अब तक 9 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली में कोरोना का 1, तेलंगाना में 1, जयपुर में 1 और आगरा में अब तक 6 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इनके संपर्क में आए लोगों को भी एहतियातन आइसोलेट करके रखा जा रहा है। 

मीटिंग में शामिल होंगे सभी अस्पतालों के डॉक्टर:-

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खतरों से निपटने के लिए बुधवार को एक हाईलेवल मीटिंग करेगी, जिसमें अस्पताओं के डॉक्टरों के साथ-साथ निगमों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में एक हाईलेवल बैठक होगी जिसमें इस जानलेवा बीमारी के खतरों से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में एम्स, लेडी हार्डिंग आरएमएल तथा सफदरजंग अस्पताल के निदेशकों को बुलाया गया है। इसके अलावा सीपीडब्लूडी के महानिदेशक, तीनों नगर निगमों के आयुक्तों, एमडीएमसी के चेयरमैन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे।

दिल्ली-एनसीआर:-

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र के कुछ स्कूलों ने छात्रों के पेरेंट्स को परामर्श भेजकर सुझाव दिया है कि बच्चों को सर्दी जुकाम की थोड़ी-सी भी शिकायत होने पर उन्हें स्कूल न भेजें। परामर्श में यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर स्कूलों में छुट्टी भी की जा सकती है। सूचना जारी करते हुए कहा कि अपने बच्चों को जरा सा भी सर्दी जुकाम या खांसी की शिकायत होने पर स्कूल न भेजें। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि स्कूल के कर्मचारी बच्चों को हर आधे घंटे पर हाथ धुलवाएं। कृपया आप खुद भी यही करें अपने घरेलू सहायकों को करने को कहें और घर में बच्चों से भी करवाएं।” स्कूलों में बच्चों को कोरोना वायरस के लक्षणों की जानकारी भी दी जा रही है। 
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड-19 एक नया संक्रमण है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं वायरस के खतरे को देखते हुए भारत ने 4 देशों ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया और जापान के नागरिकों के वीजा के तत्काल प्रभाव से कैंसल कर दिया है। वहीं एक छात्र के पिता में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद नोएडा के दो निजी स्कूलों ने एहतियात के तौर पर मंगलवार से आगामी कुछ दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी। दरअसल पीड़ित ने स्कूली बच्चों के साथ बर्थडे पार्टी की थी।