International Women's Day 2020: इस साल बॉलीवुड में इन महिला केंद्रित फिल्मों का होगा बोलबाला:-

नई दिल्ली:-
               निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) बॉक्स ऑफिस पर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, बहरहाल फिल्म अपने दूसरे शनिवार तक लगभग 22 करोड़ रुपये ही कमा पाई, लेकिन समीक्षकों द्वारा भी इसे पसंद किया गया और दर्शकों ने भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रियाएं दीं. इस साल महिलाओं के संघर्ष व उनकी जिंदगी पर आधारित और भी दो फिल्में आईं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अभिनीत 'छपाक' (Chhapaak) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'पंगा' (Panga) बॉक्स ऑफिस पर सफलता से काफी दूर ही रहीं।

शकुंतला देवी (Shakuntala Devi): विद्या बालन (Vidya Balan) अभिनीत इस फिल्म की कहानी दिवंगत महान गणितज्ञ शकुंतला देवी पर आधारित है.
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena: The Kargil Girl): फिल्म भारतीय वायु सेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है. साल 1999 में कारगिल के युद्ध में गुंजन ने निडर होकर युद्ध क्षेत्र में कई बार उड़ान भरी. फिल्म में जाह्न्वी कपूर (Janhvi Kapoor) शीर्षक किरदार में हैं.
द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl on the Train) : यह एक साइकोलॉजिकल सस्पेंस फिल्म हैं, जिसमें परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) मुख्य भूमिका को निभाती नजर आएंगी.
इंदू की जवानी (Indu Ki Jawani) : फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मुख्य किरदार में होंगी.
थलाइवी (Thalaivi) : यह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता (J. Jayalalithaa) की जिंदगी पर बनी एक फिल्म है, जिसके कंगना रनौत शीर्षक भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा भी कंगना 'धाकड़' (Dhaakad) में दिखेंगी. उनके मुताबिक, "यह एक महिला-प्रधान एक्शन फिल्म है."


Share:

0 Comments:

Post a Comment